सेतु (SETU): ‘सपोर्टिंग एंटरप्रेन्योर्स इन ट्रांसफॉर्मेशन एंड अपस्किलिंग’ का शुभारंभ
वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में परिवर्तन और यूएस स्टार्टअप ‘सेतु/SETU: सपोर्टिंग एंटरप्रेन्योर्स इन ट्रांसफॉर्मेशन एंड अपस्किलिंग’ (Supporting Entrepreneurs in Transformation and Upskilling) का शुभारंभ किया।
यह पहल भारत में स्टार्ट-अप को यूएस स्थित निवेशकों और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के लीडर्स को वित्त पोषण, बाजार पहुंच और व्यावसायीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में परामर्श और सहायता के साथ जोड़ेगी।
SETU को अमेरिका में स्थित उन मेंटर्स के बीच भौगोलिक बाधाओं को तोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो भारत में उद्यमिता और सनराइज स्टार्टअप में निवेश करने के इच्छुक हैं।
स्टार्टअप इंडिया पहल MAARG, या मेंटरशिप, एडवाइजरी, असिस्टेंस, रेजिलिएशन और ग्रोथ (Mentorship, Advisory, Assistance, Resilience, and Growth) प्रोग्राम के तहत मेंटरशिप पोर्टल के माध्यम से संवाद का समर्थन किया जाएगा, जो भारत में स्टार्टअप्स के लिए सिंगल-स्टॉप सॉल्यूशन फाइंडर है।
पोर्टल को इस विचार के साथ विकसित किया गया है कि देश के हर कोने से किसी मेंटर से जुड़ा जा सके।
एक मेंटर स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन करने में मानवीय बुद्धिमत्ता (ह्यूमन इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करेगा। उल्लेखनीय है कि अब तक, दुनिया भर में 200 से अधिक सलाहकारों को MAARG पर सफलतापूर्वक शामिल किया गया है।
MAARG के मुख्य कार्यों में शामिल हैं; मेंटर तक पहुंच को आसान बनाना, मैचमेकिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना, वर्चुअल मीटिंग शेड्यूल करना, मास्टरक्लास होस्ट करना, प्रासंगिक जानकारी, एनालिटिक्स, फीचर्स आदि के लिए एक कस्टम डैशबोर्ड प्रदान करना इत्यादि।