सुमन के. बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए

राजीव कुमार ने नीति आयोग ( NITI Aayog) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कुमार ने अगस्त 2017 में अरविंद पनगडिया की जगह पदभार संभाला था, जो अध्यापन कार्य में लौटने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। राजीव कुमार को आयोग के वाइस चेयरमैन का पद पांच साल पहले अगस्त 2017 में मिला था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दी।

  • दूसरी ओर अर्थशास्त्री सुमन के. बेरी (Suman K Bery) नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। बेरी नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के महानिदेशक रह चुके हैं।
  • डॉ. बेरी ने भारत के सांख्यिकी आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति के साथ-साथ प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।

नीति आयोग

  • राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था, जिसे नीति आयोग भी कहा जाता है, का गठन 1 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक संकल्प के माध्यम से किया गया था।
  • नीति आयोग (National Institution for Transforming India: NITI ) भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत ‘थिंक टैंक’ है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है।
  • नीति आयोग, भारत सरकार के लिए कार्यनीतिक और दीर्घकालिक नीतियों और कार्यक्रमों को अभिकल्पित करने के साथ-साथ केंद्र और राज्यों को प्रासंगिक तकनीकी सलाह भी प्रदान करता है।
  • भारत सरकार ने अपने सुधार एजेंडे को ध्यान में रखते हुए 1950 में स्थापित योजना आयोग को प्रतिस्थापित करने के लिए नीति आयोग का गठन किया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!