सुपरियोनिक अवस्था: पृथ्वी के कोर के भीतर खोजा गया एक रहस्यमयी संभावित नया पदार्थ

एक नए अध्ययन के अनुसार, पृथ्वी का आंतरिक भाग एक अजीब पदार्थ से भरा हो सकता है जो न तो ठोस है और न ही तरल।

  • आधी सदी से भी अधिक समय से, वैज्ञानिकों का मानना रहा है कि पृथ्वी की सबसे गहरी खाई (कोर) ठोस लौह मिश्र धातु की घनी संकुचित गेंद है जिसके चारों ओर एक पिघला हुआ बाहरी कोर है। लेकिन नया शोध, जो नेचर पत्रिका में 9 फरवरी को प्रकाशित हुआ है, ग्रह की आंतरिक संरचना में एक दुर्लभ अंतर्दृष्टि प्रदान करता है – और यह पहले की तुलना में कहीं अधिक अजीब है।
  • नए कंप्यूटर सिमुलेशन से पता चलता है कि पृथ्वी का गर्म और अत्यधिक दबाव वाला आंतरिक कोर एक “सुपरियोनिक अवस्था” (superionic state) में मौजूद हो सकता है यानी
  • हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन अणुओं का एक चक्करदार मिश्रण, जो लोहे की ग्रिड जैसी जाली के माध्यम से लगातार घूम रहा है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!