सीमा दर्शन परियोजना
सीमा दर्शन परियोजना (Seema Darshan project) के हिस्से के रूप में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अप्रैल को अहमदाबाद से लगभग 188 किलोमीटर दूर गुजरात के नडाबेट (Nadabet) में भारत-पाकिस्तान सीमा देखने की जगह का उद्घाटन किया।
- कच्छ क्षेत्र के रण में स्थित, यह केंद्र, जिसे ‘गुजरात के वाघा’ के रूप में भी जाना जाता है, एक संकरी बिटुमेन सड़क से जुड़ा हुआ है जो उच्च ज्वार के दौरान जलमग्न हो जाती है।
- सीमा दर्शन परियोजना का सबसे बड़ा आकर्षण ‘ज़ीरो पॉइंट’ पर पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को देखने के लिए नागरिकों को प्रदान की गई पहुंच है। यहाँ गुजरात के बनासकांठा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा चौबीसों घंटे पहरा दिया जाता है।
- सीमा दर्शन परियोजना (Seema Darshan project) राज्य सरकार के पर्यटन विभाग और बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर की एक संयुक्त पहल है। इसके तहत वैसे क्षेत्र में सीमा-पर्यटन को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, आबादी कम है और वनस्पति भी दुर्लभ है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)