सिक्किम सरकार की बहिनी (Bahini) योजना
सिक्किम सरकार ने कक्षा 9 से ऊपर की प्रत्येक छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए “बहिनी” योजना (Bahini) की घोषणा की है।
- इस योजना के तहत, राज्य भर के सभी 210 माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।
- यह योजना नए वित्तीय वर्ष 2022-23 से लागू की जा रही है। राज्य के सभी स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने वाला सिक्किम देश का पहला राज्य है।
- इसके साथ ही योजना के तहत मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम और सैनिटरी पैड के सुरक्षित निपटान को बढ़ावा दिया जाएगा।
- जिन विद्यालयों में वेंडिंग मशीन स्थापित नहीं की जा सकती हैं, वहां इसका वितरण महिला शिक्षकों के माध्यम से मैन्युअल रूप से किया जाएगा।
- योजना के लिए धन आंशिक रूप से राज्य सरकार द्वारा और आंशिक रूप से सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी )योगदान के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
अम्मा योजना (Amma Scheme)
- महिलाओं के लिए शुरू होने जा रही अम्मा योजना (Amma Scheme) के तहत प्रदेश की सभी गैर कामकाजी माताओं को बीस हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे.