सिक्किम सरकार की बहिनी (Bahini) योजना

सिक्किम सरकार ने कक्षा 9 से ऊपर की प्रत्येक छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए “बहिनी” योजना (Bahini) की घोषणा की है।

  • इस योजना के तहत, राज्य भर के सभी 210 माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।
  • यह योजना नए वित्तीय वर्ष 2022-23 से लागू की जा रही है। राज्य के सभी स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने वाला सिक्किम देश का पहला राज्य है।
  • इसके साथ ही योजना के तहत मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम और सैनिटरी पैड के सुरक्षित निपटान को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • जिन विद्यालयों में वेंडिंग मशीन स्थापित नहीं की जा सकती हैं, वहां इसका वितरण महिला शिक्षकों के माध्यम से मैन्युअल रूप से किया जाएगा।
  • योजना के लिए धन आंशिक रूप से राज्य सरकार द्वारा और आंशिक रूप से सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी )योगदान के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

अम्मा योजना (Amma Scheme)

  • महिलाओं के लिए शुरू होने जा रही अम्मा योजना (Amma Scheme) के तहत प्रदेश की सभी गैर कामकाजी माताओं को बीस हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. 

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!