सादिया तारिक ने मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

Image credit: @VPSecretariat

भारत की सादिया तारिक ने मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में स्थानीय एक रूसी खिलाड़ी को पराजित किया।

  • श्रीनगर की 15 वर्षीया खिलाड़ी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में भाग लिया।
  • पिछले दो साल से जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले इस युवा एथलीट ने रूस की राजधानी में शीर्ष सम्मान हासिल किया।
  • सादिया ने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था। जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम पदक तालिका में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही थी।
  • सादिया तारिक को बधाई देते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उनकी सफलता कई नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी। श्री मोदी ने उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!