सरकार ने जारी की ‘राष्ट्रीय महत्व के खेल आयोजनों’ की सूची

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने खेल प्रसारण सिग्नल (प्रसार भारती के साथ अनिवार्य साझाकरण) अधिनियम (Sports Broadcasting Signals (Mandatory Sharing with Prasar Bharati) Act) के तहत कई खेल आयोजनों को राष्ट्रीय महत्व (sporting events as that of national importance) के रूप में अधिसूचित किया है।

  • इसका मतलब यह है कि सभी निजी प्रसारकों (खेल आयोजन दिखाने का जिनके पास अधिकार है ) को प्रसार भारती के साथ “राष्ट्रीय महत्व” के खेल आयोजनों के लाइव प्रसारण संकेतों को एक साथ साझा करने की आवश्यकता होगी, ताकि सार्वजनिक प्रसारक (दूरदर्शन जैसे पब्लिक ब्रॉडकास्टर ) उन्हें अपने जमीनी नेटवर्क और डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) नेटवर्क पर फिर से प्रसारित कर सकें।
  • यह अधिसूचना, जो मार्च 2021 में जारी अधिसूचना का स्थान लिया है, ने सभी ओलंपिक खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों को राष्ट्रीय महत्व के खेल आयोजनों (sporting events) के रूप में घोषित किया है।
  • क्रिकेट श्रेणी के तहत, भारतीय टीम द्वारा खेले जाने वाले सभी आधिकारिक एक दिवसीय, ट्वेंटी -20 और टेस्ट मैच और भारत की साझीदारी वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) के सभी टेस्ट मैच; ICC एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल; ICC ट्वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल को भी राष्ट्रीय महत्व के रूप में मान्यता दी गई है।
  • टेनिस श्रेणी में डेविस कप के वे सभी मैच जिसमें भारत की भागीदारी है। इनके अलावा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल, महिला एकल के अतिरिक्त क्वार्टर फाइनल से वे सभी मैच जिनमें भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!