समीर कामत DRDO के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समीर वी. कामत (Samir V. Kamat) को 25 अगस्त को को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कामत, वर्तमान में DRDO के ‘नेवल सिस्टम्स एंड मैटेरियल्स’ प्रभाग के महानिदेशक हैं और वह जी. सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे, जिन्हें रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। कामत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे। उन्होंने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) और पीएच.डी. सामग्री के यांत्रिक व्यवहार के क्षेत्र में विशेषज्ञता, 1988 में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है।

DRDO का गठन 1958 में भारतीय सेना के तत्कालीन पहले से कार्यरत तकनीकी विकास प्रतिष्ठान (TDE) और रक्षा विज्ञान संगठन (DSO) के साथ तकनीकी विकास और उत्पादन निदेशालय (DTDP) के मिलाने से हुआ था। DRDO भारत को सशक्त बनाने की दृष्टि से रक्षा मंत्रालय का R&D विंग है।

error: Content is protected !!