सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (PIL)

File image

रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रयास करते हुए एवं ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों (DPSUs) द्वारा आयात को कम करने के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 780 लाइन रिप्लेसमेंट/इकाइयों (LRU)/उप-प्रणालियों/कलपुर्जों की तीसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (Positive Indigenisation List: PIL) को मंजूरी दी है जिनको एक समय सीमा के बाद केवल घरेलू उद्योग से ही खरीदा जाएगा।

यह सूची एलआरयू/सब-सिस्टम/असेंबली/सब-असेंबली/कंपोनेंट्स की दो अन्य सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियों के क्रम में है जो दिसंबर 2021 और मार्च 2022 में प्रकाशित की गईं थीं ।

इन सूचियों में 2,500 आइटम हैं जो पहले से ही स्वदेशी हैं और 458 (351+107) आइटम हैं जिन्हें दी गई समय-सीमा के भीतर स्वदेशी बनाया जाएगा।

इन आइटम्स का स्वदेशीकरण ‘मेक’ श्रेणी के तहत विभिन्न तरीक़ों के माध्यम से किया जाएगा। ‘मेक’ श्रेणी का उद्देश्य भारतीय उद्योग की अधिक भागीदारी को शामिल करके आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है।

उद्योग द्वारा उपकरणों, प्रणालियों, प्रमुख प्लेटफार्मों या उनके उन्नयन के डिजाइन और विकास से संबंधित परियोजनाओं को इस श्रेणी के तहत लिया जा सकता है।

error: Content is protected !!