शी जिनपिंग ने रखा नई ‘वैश्विक सुरक्षा पहल’ का प्रस्ताव

File image

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक नई ‘वैश्विक सुरक्षा पहल (Global Security Initiative)’ की वकालत की है जो अमेरिकी इंडो-पैसिफिक रणनीति और क्वाड (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान समूह) का मुकाबला करेगी। उन्होंने एशिया वार्षिक सम्मेलन 2022 के लिए बोआओ फोरम (Boao Forum) के उद्घाटन समारोह में पहली बार वैश्विक सुरक्षा पहल का प्रस्ताव रखा।

क्या है वैश्विक सुरक्षा पहल ?

  • चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस वैश्विक सुरक्षा पहल के बारे में बताते हुए सरकारी समाचार पत्र पीपुल्स डेली में इस विचार के प्रमुख सिद्धांतों को रेखांकित करते हुए एक लेख लिखा था।
  • उनके मुताबिक कुछ देश AUKUS (ऑस्ट्रेलिया-यू.के.-यू.एस.) और क्वाड (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान समूह) जैसे छोटे समूहों में काम करना चाहते हैं जो विश्व का प्रतिनिधित्व नहीं करता।
  • उन्होंने क्वाड को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, यू.एस. और यूके की सदस्यता वाले “फाइव आईज” खुफिया गठबंधन के समान करार दिया।
  • उनके अनुसार, प्रस्तावित पहल कोविड पैंडेमिक के बाद के युग में आर्थिक सुधार की वैश्विक आवश्यकता का समर्थन करती है। पैंडेमिक के बाद की दुनिया में मुद्रास्फीति में वृद्धि जारी है और व्यापार, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसे अलग-अलग प्रकार के वित्तीय संकटों को देखा जा रखा है।
  • वांग यी ने कहा कि कुछ देशों ने एकतरफा प्रतिबंध लगाए हैं और अन्य देशों के आर्थिक और वैज्ञानिक विकास को दबाने का प्रयास है, जिसने दुनिया भर के देशों में लोगों की आजीविका की स्थिति को और खराब कर दिया है, खासकर विकासशील देशों में।
  • श्री वांग ने कहा कि चीन की प्रस्तावित सुरक्षा पहल “तथाकथित ‘नियमों’ के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था (इंटरनेशनल आर्डर) को नष्ट करने और ‘नए शीत युद्ध’ में दुनिया को घसीटने” का “विरोध” करेगी और “पारस्परिक सम्मान, खुलेपन और एकीकरण के एक एशियाई सुरक्षा मॉडल का निर्माण” करेगी।
  • उन्होंने कहा कि वैश्विक सुरक्षा पहल की मूल अवधारणा साझा, व्यापक, सहकारी और सतत सुरक्षा की है।
  • यह भी कि नयी पहल सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का भी पालन करेगा, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को कायम रखेगा, और यह शांतिपूर्ण तरीकों से विवादों को हल करेगा।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!