शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022: नॉर्वे पदक तालिका में शीर्ष पर रहा

वर्ष 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों (2022 Winter Olympic Games) का 20 फरवरी को बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में समापन हो गया। शीतकालीन ओलंपिक 2022 चीन के तीन शहरों बीजिंग, यानकिंग और झांगजियाकौ में 4-20 फरवरी तक आयोजित हुआ।

  • इसमें कुल सात खेलों के 15 उप-खेलों की 109 आयोजन शामिल थे। मेजबान के रूप में चीन ने नौ स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीते और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। वह नॉर्वे के बाद स्वर्ण पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
  • नॉर्वे ने 16 स्वर्ण पदक जीतकर एक नया सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया।
  • नॉर्वे, 37 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि 12 स्वर्ण पदकों के साथ जर्मनी दूसरे स्थान पर रहा।
  • 2022 शीतकालीन खेलों में कुल 2,871 एथलीटों ने भाग लिया और उनमें से 2,000 से अधिक ने समापन समारोह में भाग लिया। शीतकालीन ओलंपिक में भारत के एकमात्र खिलाड़ी, अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान, जॉइंट सलालम स्पर्धा (giant slalom event) में 45वें स्थान पर रहे।
  • समापन समारोह के बीच में ओलंपिक ध्वज को नीचे उतारा गया, और फिर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाख को दिया गया, जिन्होंने मिलान और कॉर्टिना डी’एम्पेज़ो नामक इतालवी शहरों को ध्वज सौंप दिया। मिलान और कॉर्टिना डी’एम्पेज़ो अगली शीतकालीन खेल 2026 की मेजबानी करेंगे।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!