शिवरीनारायण मंदिर का उद्घाटन

शिवरीनारायण मंदिर: File image

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘राम वन गमन पर्यटन सर्किट’ (Ram Van Gaman tourism circuit) परियोजना के तहत 10 अप्रैल को जांजगीर चांपा जिले में पुनर्निर्मित शिवरीनारायण मंदिर (Shivrinarayan temple) का उद्घाटन किया।

  • शिवरीनारायण शहर में 8 वीं शताब्दी पुराना शिवरीनारायण मंदिर, एक प्रमुख तीर्थस्थल, जहां भगवान राम अपने 14 साल के वनवास के लगभग 12 वर्षों तक छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य क्षेत्र में रहे थे, उन नौ स्थानों में से एक है, जिनके कार्यों का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया था।
  • राज्य पर्यटन विभाग ने इतिहासकारों से विचार-विमर्श कर छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के 75 स्थलों को विभिन्न शोध पत्रों और प्राचीन मान्यताओं के आधार पर चिन्हित किया है।
  • मुख्यमंत्री बघेल ने 21 दिसंबर, 2021 को माता कौशल्या की जन्मस्थली चांदखुरी में पर्यटन परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया था और भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। 15.45 करोड़ रुपये की लागत से गांव में माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!