शिरुई लिली महोत्सव 2022

मणिपुर में, राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव 2022 (Shirui Lily Festival 2022) का शुभारम्भ 25 मई को हुआ। यह वार्षिक उत्सव मणिपुर सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शिरुई लिली फूल (Shirui Lily flower) के बारे में जागरूकता पैदा करने और बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। शिरुई लिली मणिपुर का राजकीय फूल भी है।

चार दिवसीय उत्सव का उद्घाटन मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह राज्य के उखरुल जिले के शिरुई गांव मैदान में करेंगे।

शिरुई लिली महोत्सव अप्रैल और मई के आसपास आयोजित किया जाता है क्योंकि यह शिरुई लिली के खिलने का मौसम है।

शिरुई लिली फूल केवल मणिपुर के उखरूल जिले के शिरुई हिल्स में पाया जाता है और इसे दुनिया में कहीं और नहीं लगाया जा सकता है।

उखरूल मणिपुर का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है। यह इंफाल के पूर्व में लगभग 83 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जिले में तंगखुल नागाओं कुकी और अंगमी का निवास है जो योद्धा जनजाति है। तंगखुल नागा मणिपुर की सबसे पुरानी प्रमुख जनजातियों में से एक माना जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!