शिंकुला दर्रा: दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग हिमाचल और लद्दाख को जोड़ेगी
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) के माध्यम से दारचा-पदुम सड़क (Darcha-Padum road ) को बहाल किया, जो हिमाचल प्रदेश में लाहौल और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जांस्कर घाटी के बीच भारतीय सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए 16,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
- BRO हिमाचल की ओर से लद्दाख को साल भर सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए शिंकुला दर्रे के नीचे 4.25 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना बना रहा है।
- इतनी ऊंचाई पर यह दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होगी।
- शिंकुला दर्रा हर साल सर्दियों के दौरान भारी हिमपात प्राप्त करता है, और लाहौल की ओर से ज़ांस्कर घाटी के लिए सड़क संपर्क महीनों के लिए अवरुद्ध हो जाता है।
- इसलिए, ज़ांस्कर से संपर्क क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक जीवन रेखा बन जाता है। नव गठित ‘प्रोजेक्ट योजक’ के बाद चल रहे दारचा-पदुम-निम्मू सड़क परियोजना के कार्यान्वयन को बढ़ावा मिलेगा।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)