वेस्ट टू वेल्थ मिशन
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने डीएम-80 ड्रेनमास्टर (DM-80 Drain Master) के क्रिया-कलापों को देखने के लिए 20 मार्च, 2023 को दक्षिण दिल्ली में भोगल मार्केट के पास बारापुल्ला नाले के हिस्से का दौरा किया।
बारापुल्ला नाले की सफाई और गाद निकालने के कार्य में उपयोग में लाया गया यह स्व-चालित ड्रेनमास्टर क्लीनटेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित जल तथा स्थल पर चलने योग्य उत्खनन की तकनीक है।
बारापुल्ला नाले की सफाई और गाद निकालने की यह पहल वेस्ट टू वेल्थ मिशन, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के तहत की गई है।
DM-80 Drain Master
DM-80 Drain Master एक स्व-चालित, परिवहन योग्य और जल तथा स्थल पर चलने योग्य मशीन है जिसके कई उद्देश्य हैं जो प्रतिदिन 50-100 घनमीटर कचरे को हटाने में सक्षम हैं और शहरी नालों (7 मीटर से अधिक चौड़ाई वाले) की सफाई के दौरान आने वाली विभिन्न सीमाओं से पार पाने में सक्षम है।
इसकी यह विशेषता इसे देश के शहरी क्षेत्रों में उपयोग के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीक बनाती है।
वेस्ट टू वेल्थ मिशन
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के कार्यालय की अगुवाई में संचालित वेस्ट टू वेल्थ मिशन (Waste to Wealth Mission) का उद्देश्य देश में कचरा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने हेतु नवीनतम उपायों और मॉडलों का उपयोग करके लैंडफिल मुक्त और कचरा मुक्त राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करना है।
इसका उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाकर स्वच्छ भारत मिशन तथा स्मार्ट सिटी परियोजना को बढ़ावा देना और उन्हें आगे ले जाना है।