वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (WTI) पुरस्‍कार 2022

नीति आयोग ने 21 मार्च 2022 को वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (Women Transforming India) पुरस्‍कारों के पांचवें संस्करण का आयोजन किया।

  • इस वर्ष, भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, 75 महिलाओं को ‘सशक्त और समर्थ भारत’ के प्रति उनके योगदान का उत्‍सव मनाने के लिए डब्ल्यूटीआई पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
  • पुरस्कार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। चयन प्रक्रिया कई माह तक चली और 75 पुरस्कार विजेताओं को डब्‍ल्‍यूईपी पर प्राप्त नामांकन और एक खोज एवं चयन समिति द्वारा संक्षिप्‍त सूची के आधार पर चुना गया।

वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (WTI)

  • वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स भारत की महिला प्रमुखों और समाज में बदलाव लाने वाले सराहनीय और महत्वपूर्ण प्रयासों को उजागर करने के लिए नीति आयोग की वार्षिक पहल है।
  • WTI पुरस्‍कारों ने निरंतर ऐसे महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तित्‍वों को मान्यता दी है जिन्होंने महत्‍वपूर्ण मुकाम हासिल करते हुए सकारात्मक प्रभाव उत्‍पन्‍न किया है। 2018 से, पुरस्कारों की मेजबानी नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्‍ल्‍यूईपी) के तत्वावधान में की जाती है, जिसमें उद्यमिता पर विशेष ध्यान दिया गया है।

हिला उद्यमिता मंच (WEP)

  • महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform: WEP) एक समन्वित पोर्टल है जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए उद्यमशीलता इकोसिस्‍टम को प्रोत्‍साहन देना और सूचना विषमता को दूर करना है।
  • महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों के लिए एक जीवंत इकोसिस्‍टम का निर्माण करने के लिए, यह मंच उद्योग संबंधों को मजबूत करने और मौजूदा कार्यक्रमों और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर कार्य करता है।
error: Content is protected !!