विश्व में 74 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार हैं गैर-संचारी रोग-WHO रिपोर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 21 सितंबर को कहा कि गैर-संचारी रोग (Noncommunicable diseases: NCDs) जैसे-हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह विश्व स्तर पर 74 प्रतिशत मौतों के लिए जिम्मेदार हैं, और इसके लिए उत्तरदायी कारणों पर नकेल कसने से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

WHO द्वारा प्रकाशित ‘अदृश्य संख्याएं: गैर-संचारी रोगों का वास्तविक प्रसार’ (Invisible numbers: the true extent of noncommunicable diseases) रिपोर्ट के अनुसार तथाकथित NCDs, जो अक्सर रोके जा सकते हैं और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली या रहने -सहन के कारण होते हैं, की वजह से हर साल 41 मिलियन (4.1 करोड़) लोगों की मौत हो जाती हैं, जिसमें 70 वर्ष से कम आयु के 17 मिलियन लोग शामिल हैं।

रिपोर्ट का मानना है कि अब हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और श्वसन रोग जैसे गैर-संचारी रोग अब वैश्विक स्तर पर शीर्ष हत्यारों के रूप में संक्रामक रोगों को पीछे छोड़ दिया है।

हर दो सेकंड में, 70 वर्ष से कम आयु का कोई न कोई व्यक्ति NCDs से मर रहा है। इसके बावजूद भी NCDs पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय वित्तपोषण की न्यूनतम राशि खर्च की जाती है। यह वास्तव में एक त्रासदी है।

NCDs न केवल दुनिया के सबसे बड़े हत्यारे हैं, बल्कि उनका इस पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है कि लोग कैसे संक्रामक रोगों का सामना करते हैं, जैसा कि कोविड -19 महामारी ने दिखाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटापे या मधुमेह जैसे NCDs वाले लोगों में गंभीर रूप से बीमार होने और वायरस से मरने का खतरा अधिक था

गैर-संचारी रोग (NCDs)

गैर-संचारी रोग (Noncommunicable diseases: NCDs), जिन्हें क्रोनिक डिजीज के रूप में भी जाना जाता है, लंबी अवधि के होते हैं और आनुवंशिक, शारीरिक, पर्यावरणीय और व्यवहार से जुड़े फैक्टर्स के एक साथ जुड़ने की वजह से होते हैं।

NCDs के मुख्य प्रकार हृदय रोग (जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक), कैंसर, सांस की पुरानी बीमारियां (जैसे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज और अस्थमा) और मधुमेह हैं।

error: Content is protected !!