विनकोव-19: कोविड-19 के इलाज के लिए पहली स्वदेशी दवा

टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (टीआईजीएस) के निदेशक राकेश मिश्रा के अनुसार कोविड-19 के इलाज के लिए पहली स्वदेशी दवा जल्द ही नैदानिक ​​परीक्षणों के पूरा होने के साथ जनता के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। परीक्षण में इसने “उत्कृष्ट परिणाम” दिखाए हैं ।

  • ‘विनकोव-19’ (Vincov-19) नामक यह दवा CSIR-सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी), हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) और हैदराबाद स्थित VINS बायोप्रोडक्ट्स का एक सहयोगी प्रयास है।
  • इसमें SARS-CoV-2 वायरस को निष्क्रिय कर घोड़ों में इंजेक्ट किया जाता है।
  • रक्त सीरम के माध्यम से उत्पन्न एंटीबॉडी को संश्लेषित और शुद्ध करके एक दवा में बदल दिया जाता है, जिसे बाद में COVID वायरस को बेअसर करने के लिए मनुष्यों में इंजेक्ट किया जाएगा।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!