विंध्य बेसिन- भारत का नौवां हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) एक और बेसिन, विंध्य बेसिन का व्यावसायीकरण करने की दिशा में है। यह भारत का नौवां उत्पादक बेसिन होगा और ONGC के पास आठवां बेसिन होगा।

  • यह आठवें भारतीय बेसिन – बंगाल बेसिन (अशोकनगर-1में)- 20 दिसंबर 2020 को राष्ट्र को समर्पित किये जाने के शीघ्र बाद आया है।
  • अन्य 7 बेसिन हैं कृष्णा-गोदावरी (केजी), मुंबई ऑफशोर, असम शेल्फ, राजस्थान, कावेरी, असम-अराकान फोल्ड बेल्ट और कैम्बे।
  • जलाशय-विशिष्ट डेटा प्राप्त करने के लिए विस्तृत परीक्षण के माध्यम से वाणिज्यिक क्षमता स्थापित करने के मकसद से शुरुआती दौर में कुआं हट्टा-3 को ड्रिल किया गया था। कुआं हट्टा-3 मध्य प्रदेश के सोन घाटी सेक्टर में है। परीक्षण करने पर, 62,044 क्यूबिक मीटर रोजाना से अधिक गैस का उत्पादन किया गया, इस प्रकार भारत में पहली बार प्रोटेरोजोइक बेसिन की उत्पादन क्षमता की पुष्टि हुई।
  • हाइड्रोकार्बन आमतौर पर अवसादी घाटियों में पाए जाते हैं और आग्नेय और कायांतरित चट्टानों में अनुपस्थित होते हैं।
  • विंध्य बेसिन प्रोटेरोज़ोइक इंट्राकांटिनेंटल बेसिन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जो भारतीय शील्ड के मध्य भाग में कई अन्य बेसिन जैसे कडप्पा, छत्तीसगढ़, आदि के साथ विकसित हुआ है। यह स्तर तीन प्रमुख क्षेत्रों में उजागर होता है: सोन घाटी, बुंदेलखंड और राजस्थान। काफी मोटी विंध्य चट्टानों को भी गंगा जलोढ़ के अंतर्गत पहचाना गया है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!