वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किया गया

File image

प्रसिद्ध वास्तुविद बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी (Balkrishna Vithaldas Doshi) को 10 मई को रॉयल गोल्ड मेडल 2022 (Royal Gold Medal 2022) से सम्मानित किया गया, जो वास्तुकला (architecture) के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) के अध्यक्ष साइमन अल्फोर्ड ने बीवी दोशी को उनके अहमदाबाद स्थित आवास पर पुरस्कार प्रदान किया।

  • बीवी दोशी उन दुर्लभ लोगों में से हैं जिन्हें रॉयल गोल्ड मेडल और प्रिट्जर आर्किटेक्चर पुरस्कार (Pritzker Architecture Prize), दोनों से सम्मानित किया गया है।
  • श्री दोशी को अहमदाबाद में कुछ सबसे प्रतिष्ठित संरचनाओं को डिजाइन करने का श्रेय दिया गया है।
  • रॉयल गोल्ड मेडल व्यक्तिगत रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वारा अनुमोदित है। यह आजीवन उपलब्धि की के लिया दिया जाता है और उस व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसका वास्तुकला के विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।
  • वर्ष 2020 में, दोशी को वास्तुकला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
  • वह इंस्टिट्यूट फ्रैंकैस डी आर्किटेक्चर, पेरिस द्वारा फ्रेंच ‘ग्लोबल अवार्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट फॉर सस्टेनेबल आर्किटेक्चर’ के प्राप्तकर्ता भी हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!