वर्ष 2021-22 में बागवानी उत्पादन 34.163 करोड़ टन अनुमानित

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संकलित विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का 2021-22 के लिए दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया।

2021-22 में कुल बागवानी उत्पादन (Total Horticulture production ) 34.163 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो 2020-21 (अंतिम) की तुलना में लगभग 70.3 लाख टन (2.10 प्रतिशत की वृद्धि) की बढ़त है।

पिछले वर्ष की तुलना में फलों, सब्जियों और शहद के उत्पादन में वृद्धि, जबकि मसालों, फूलों, सुगंधित एवं औषधीय पौधों और प्लांटेशन फसलों के उत्पादन में कमी का अनुमान है।

फलों का उत्पादन 2020-21 के 10.248 करोड़ टन की तुलना में 10.710 करोड़ टन होने का अनुमान है।

सब्जियों का उत्पादन 2020-21 के 20.045 करोड़ टन की तुलना में 20.461 करोड़ टन होने का अनुमान है।

प्याज का उत्पादन 2020-21 के 2.664 करोड़ टन के मुकाबले 3.170 करोड़ टन होने का अनुमान है।

आलू का उत्पादन 2020-21 के 5.617 करोड़ टन की तुलना में 5.358 करोड़ टन होने की उम्मीद है।

टमाटर का उत्पादन 2020-21 के 2.118 करोड़ टन की तुलना में 2.034 करोड़ टन होने की उम्मीद है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!