वर्ष 2019 में भारत में 16.7 लाख मौतों के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार था-लैंसेट
वर्ष 2019 में भारत में 16.7 लाख मौतों के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार था, जो उस वर्ष देश में सभी मौतों का 17.8% था। द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ (The Lancet Planetary Health) में प्रकाशित प्रदूषण और स्वास्थ्य (pollution and health) पर हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी देश में वायु प्रदूषण से संबंधित मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है।
- कुल मिलाकर, प्रदूषण वर्ष 2019 में अनुमानित 90 लाख मौतों के लिए जिम्मेदार था (दुनिया भर में छह मौतों में से एक के बराबर)। यह संख्या वर्ष 2015 के विश्लेषण के बाद से अपरिवर्तित बनी हुई है।
- रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर, अकेले वायु प्रदूषण 66.7 लाख मौतों के लिए जिम्मेदार है। 45 लाख मौतों के लिए परिवेशी वायु प्रदूषण (Ambient air pollution) और 17 लाख के लिए खतरनाक रासायनिक प्रदूषक जिम्मेदार थे, जिसमें 9 लाख मौतें लेड प्रदूषण के कारण हुईं।
- भारत में वायु प्रदूषण से संबंधित 16.7 लाख मौतों में से अधिकांश – 9.8 लाख – PM2.5 प्रदूषण के कारण हुईं, और अन्य 6.1 लाख घरेलू वायु प्रदूषण (household air pollution) के कारण हुईं।
- हालांकि एक्सट्रीम पावर्टी (जैसे इनडोर वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण) से जुड़े प्रदूषण स्रोतों से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है, लेकिन इन कटौती की भरपाई औद्योगिक प्रदूषण (जैसे परिवेशी वायु प्रदूषण और रासायनिक प्रदूषण) के कारण हुई मौतों में हुई है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने स्वास्थ्य-आधारित वैश्विक वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों को काफी हद तक सख्त कर दिया है। इसके मुताबिक पीएम 2.5 (PM2.5) के लिए दिशानिर्देश मूल्य 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटाकर 5 कर दिया है। इसका मतलब यह है कि भारत में शायद ही कोई जगह है जो WHO के मानदंड का पालन करती है।
- रिपोर्ट के अनुसार, सिंधु-गंगा के मैदान में वायु प्रदूषण सबसे गंभीर है। इस क्षेत्र में नई दिल्ली और कई सबसे प्रदूषित शहर शामिल हैं। घरों में बायोमास का जलना भारत में वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण था, इसके बाद कोयले का दहन और फसल जलाना का स्थान ।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)