पुलित्जर पुरस्कार 2022 के विजेताओं की सूची

वर्ष 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize 2022) के विजेताओं की घोषणा 9 मई को की गई। जिन भारतीय पत्रकारों ने इस वर्ष यह पुरस्कार जीता हैं, वे हैं; अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे और रायटर्स के दिवंगत पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) । भारत में कोविड-19 संकट की फीचर फोटोग्राफी और कवरेज के लिए पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि दानिश सिद्दीकी की वर्ष 2021 में अफगानिस्‍तान के सैनिकों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष को कवर करते हुए मौत हो गई थी।

सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता: यूएस कैपिटल में 6 जनवरी 2021 के विद्रोह की कवरेज के लिए वाशिंगटन पोस्ट ने सार्वजनिक सेवा पत्रकारिता में पुलित्जर पुरस्कार जीता है।

ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग : मियामी हेराल्ड को सर्फसाइड कोंडो के ढहने पर ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग : न्यूयार्क टाइम्स ने सीरिया, इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमलों से नागरिकों की मौत के चुनौतीपूर्ण आधिकारिक खातों की रिपोर्टिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग श्रेणी में जीत हासिल की है।

ब्रेकिंग न्यूज‌ फोटोग्राफी: ब्रेकिंग न्यूज‌ फोटोग्राफी श्रेणी में काबुल के पतन से संबंधित कार्य के लिए लास एंजिल्स टाइम्स के संवाददाता और फोटोग्राफर मार्कस याम को तथा टैम्पा बे टाइम्स को ‘जहर’ के लिए इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कार दिया गया। ‘जहर’ रिपोर्ट में प्रदूषण फैलाने वाली लीड फैक्ट्री की सच्चाई उजागर की गयी है।

पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prizes) के बारे में

  • पुलित्जर पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र का अमेरिका का सबसे सर्वोच्च पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत 1917 में हुई थी।
  • इस पुरस्कार का नाम जोसेफ पुलित्जर के नाम पर रखा गया है, जो 1847 में हंगरी के माको में मग्यार-यहूदी मूल के एक धनी परिवार में पैदा हुए थे, और पत्रकारिता में खुद को स्थापित करने से पहले सेना में कार्यरत्त थे।
  • जोसेफ पुलित्‍जर ने अपनी वसीयत में इस पुरस्‍कार को शुरू करने की बात कही थी।
  • पुलित्‍जर पुरस्‍कार को 21 कैटेगरी में दिया जाता है जिसमें पत्रकारिता, रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी सहित कई अन्य विधाएं शामिल होती हैं। यह 15 पत्रकारिता श्रेणियों और सात कला श्रेणियों में काम को मान्यता देता है।
  • पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले को 15,000 अमेरिकी डालर की राशि दी जाती है।‌
  • पुलित्जर की पब्लिक सर्विस श्रेणी के विजेता को स्वर्ण पदक से नवाजा जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!