वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022-भारत 136 वें स्थान पर

विश्व खुशहाली रिपोर्ट यानि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 (World Happiness Report), जोकि रिपोर्ट का 10 वां संस्करण है, 18 मार्च, 2022 को जारी की गयी।

  • यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (United Nations Sustainable Development Solutions Network) द्वारा प्रकाशित की गई ।
  • 146 देशों के सूचकांक में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में शीर्ष तीन स्थान स्कैंडिनेवियाई देशों में से तीन ने जीते।
  • शीर्ष 10 रैंक में फिनलैंड के बाद डेनमार्क है जिसे पिछले साल की रिपोर्ट में दूसरे सबसे खुशहाल देश के रूप में स्थान दिया गया था। शीर्ष 10 देशों में फिनलैंड और डेनमार्क के बाद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड हैं।
  • रिपोर्ट में अफगानिस्तान को सबसे नाखुश देश के रूप में स्थान दिया गया है, इसके बाद लेबनान का स्थान है।
  • भारत पिछले साल की रिपोर्ट में 139 वें स्थान पर था, इस साल (2022) यह तीन स्थानों की छलांग लगाकर 136 पर पहुंच गया।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट

  • वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट दो प्रमुख विचारों पर आधारित है – खुशी या जीवन मूल्यांकन, जिसे लोगों की राय सर्वेक्षणों के माध्यम से मापा जाता है और उन प्रमुख तत्वों की पहचान करता है जो सभी देशों में कल्याण और जीवन को निर्धारित करते हैं।
  • साथ ही प्रत्येक देश में गैलप पोल के आधार पर भलाई की एक व्यक्तिगत भावना के साथ हैप्पीनेस स्कोर में जीडीपी, सामाजिक सहायता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और भ्रष्टाचार के स्तर को भी ध्यान में रखता है।
  • यह तीन साल की अवधि में औसत डेटा के आधार पर, शून्य से 10 के पैमाने पर एक खुशहाली स्कोर प्रदान करता है।

दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश

  1. फिनलैंड
  2. डेनमार्क
  3. आइसलैंड
  4. स्विट्ज़रलैंड
  5. नीदरलैंड
  6. लक्समबर्ग
  7. स्वीडन
  8. नॉर्वे
  9. इजराइल
  10. न्यूज़ीलैंड

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!