वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022

एम्बर ब्रैकेन (Amber Bracken) की तस्वीर “कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल (Kamloops Residential School)” को वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 के लिए चुना गया है।

  • द न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए ली गई, यह तस्वीर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में मूलवासी बच्चों को आत्मसात करने के लिए बनाई गई संस्था, कमलूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल में मरने वाले बच्चों की याद में सड़क के किनारे क्रॉस पर लटकाए गए लाल कपड़े दिखाती है।
  • इस फोटो को जून 2021 में उस पूर्व स्कूल की साइट पर 215 अचिह्नित कब्रों का पता लगाने के बाद शूट किया गया था जो 1978 में बंद हो गया था।
  • मैथ्यू एबॉट (Matthew Abbott) को वर्ल्ड प्रेस फोटो स्टोरी ऑफ द ईयर (World Press Photo Story of the Year) श्रेणी का विजेता नामित किया गया। उन्होंने नेशनल ज्योग्राफिक और पैनोस पिक्चर्स के लिए ली गई सीरीज़ सेविंग फ़ॉरेस्ट विद फायर के तहत इस फोटो स्टोरी को रिकॉर्ड किया था।
  • वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट सर्वश्रेष्ठ फोटो जर्नलिज्म और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी को मान्यता देता है। इस वर्ष के विजेताओं को 130 देशों के 4,066 फोटोग्राफरों द्वारा ली गई 64,823 प्रविष्टियों में से चुना गया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!