लेजर-गाइडेड टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने स्वदेश में ही विकसित की गई लेजर-गाइडेड टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल-ATGM (Laser-Guided Anti-Tank Guided Missiles) का 04 अगस्त, 2022 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

महाराष्ट्र में अहमदनगर के आर्मर्ड कोर सेंटर एवं स्कूल के सहयोग से केके रेंज में मुख्य युद्धक टैंक (MBT) अर्जुन की सहायता से यह परीक्षण पूरा किया गया। इस दौरान मिसाइलों ने पूरी सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में स्थित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेद दिया। परीक्षण के समय टेलीमेट्री प्रणाली ने मिसाइलों के शानदार प्रदर्शन को रिकॉर्ड किया।

विस्फोटक से बचने में सक्षम (ईआरए) सुरक्षित बख्तरबंद वाहनों से निपटने के लिए पूर्ण रूप से स्वदेश में निर्मित लेजर गाइडेड ATGM मिसाइल काफी उपयोगी है।

लक्ष्य को भेदने के लिए इसे उच्च विस्फोटक क्षमता वाले टैंक रोधी (High Explosive Anti-Tank: HEAT) मुखास्त्र से इस्तेमाल किया जाता है।

ATGM मिसाइल को कई सारे प्लेटफॉर्म से लॉन्च किये जाने की क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से इसका तकनीकी मूल्यांकन परीक्षण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!