रेलटेल ने 100 रेलवे स्टेशनों पर अपने वाई-फाई के लिए PM-WANI आधारित पहुंच शुरू की
रेलटेल (RailTel), जोकि एक मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम है, ने देश भर के 100 रेलवे स्टेशनों पर अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच के आधार पर प्रधान मंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस-पीएम-वाणी (Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface: PM-WANI) योजना शुरू की है। इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल एप ‘वाई-डॉट’ (Wi-DOT) को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को सी-डॉट के निकट समन्वय में विकसित किया गया है।
- ‘मोबाइल ऐप’ के माध्यम से वाई-फाई तक पहुंचने की यह विधि रेलवायर सर्विस सेट आइडेंटिफायर (SSID) के चयन की पारंपरिक पद्धति के माध्यम से इन स्टेशनों पर वाईफाई एक्सेस करने की मौजूदा पद्धति के अतिरिक्त होगी।
पीएम-वाणी/PM-WANI के बारे में
- PM-WANI दूरसंचार विभाग (DoT) का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जो सभी साइलो वाई-फाई नेटवर्क को उपयोग में आसानी के लिए जोड़ता है और जनता के लिए ब्रॉडबैंड उपयोग को बढ़ाता है।
- सरकार ने जून 2022 के अंत तक चरणबद्ध तरीके से सभी 6,102 रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं की PM-WANI पीएम-वाणी-आधारित पहुंच का विस्तार करने की योजना बनाई है।
- उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 9 दिसंबर 2020 को टेलीकॉम विभाग को देशभर में पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के जरिए सार्वजनिक रूप से वाई -फाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
- ऐसी कंपनियों से वाई-फाई और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए किसी तरह का लाइसेंस शुल्क नहीं लिया जाता है। इस सार्वजनिक वाई -फाई नेटवर्क सेवा को पीएम वाणी नाम दिया गया था।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें