रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 24 मार्च को बेंगलुरु में अपने इनोवेशन हब का उद्घाटन किया, जिसके अध्यक्ष इंफोसिस के पूर्व प्रमुख क्रिस गोपालकृष्णन हैं।
- रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub: RBIH) को कंपनी अधिनियम की धारा 8 के तहत एक संस्थागत सेट-अप के माध्यम से वित्तीय नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए 100 करोड़ रुपये के प्रारंभिक पूंजी योगदान के साथ एक कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है।
- RBIH भारत के केंद्रीय बैंक को चुनिंदा वैश्विक केंद्रीय बैंकों के एक विशेष समूह में रखता है जो नवाचार से निपटने के दौरान जुड़ाव के तरीके को बदलने के लिए पर्याप्त उद्यम कर रहे हैं।
- हब अधिकतम क्षमता दिखाने वाले स्टार्ट-अप की पहचान करेगा और उनका मार्गदर्शन करेगा।
- विभिन्न क्षेत्रों में समस्या की पहचान करने और संभावित समाधानों का पता लगाने के लिए विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और शिक्षाविदों के साथ सहयोग करेगा।
- RBIH का अपना स्वतंत्र बोर्ड होगा जिसमें उद्योग और शिक्षा जगत के सदस्य शामिल होंगे।
- RBIH विभिन्न हितधारकों के बीच विचारों के समन्वय की सुविधा प्रदान करेगा।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH