राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 थीम

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

  • इस दिन, भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सी.वी. रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 1986 में, भारत सरकार ने 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में नामित किया। इस दिन का उद्देश्य मानव जीवन में विज्ञान के महत्व और इसके अनुप्रयोग के संदेश को फैलाना है।
  • इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम है- सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण (Integrated Approach in Science and Technology for Sustainable Future)। इस अवसर पर पूरे देश में विषय आधारित विज्ञान संचार गतिविधियाँ की जाती हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!