राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ बनाया जाएगा

उत्तर प्रदेश में, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ (State Capital Region) को शहरी नियोजन से संबंधित भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद एवं समस्त शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिये।

उन्होंने लखनऊ मेट्रो के नए चरण पर काम शुरू करने का भी निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निरंतर समन्वित प्रयासों से आज अत्याधुनिक शहरी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. पड़ोसी जिलों में भी आबादी का दबाव बढ़ रहा है और कई बार अनियोजित विकास की शिकायतें भी आती रहती हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए NCR की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (Uttar Pradesh State Capital Region) का गठन किया जाए।

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

उन्होंने कहा कि लखनऊ और उसके आसपास के जिले जैसे उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर नगर और कानपुर देहात को इस योजना में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने राज्य की राजधानी में एक सुसज्जित सम्मेलन केंद्र की आवश्यकता पर भी बल दिया।

error: Content is protected !!