राजस्थान के रोहिल में यूरेनियम भंडार की खोज

Tummalapalle, Andhra Pradesh (Image: Uranium Corporation of India)

राजस्थान यूरेनियम के विशाल भंडार के साथ दुनिया के यूरेनियम (uranium) भंडार वाले नक्शे पर आ गया है। राज्य के सीकर जिले के रोहिल/Rohil (खंडेला तहसील) में यूरेनियम की खोज की गयी है, जो राज्य की राजधानी जयपुर से 120 किमी से अधिक दूर है।

झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद, राजस्थान तीसरा राज्य है जहां यूरेनियम – जिसे दुनिया में दुर्लभ खनिजों में से एक माना जाता है – पाया गया है।

राजस्थान सरकार ने भारतीय यूरेनियम निगम को आशय पत्र (letter of intent: LoI) जारी कर यूरेनियम खनन के क्षेत्र में कदम रखा है।

LoI राज्य में इस दुर्लभ खनिज के अयस्क की खुदाई के लिए है। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुरू होगा दुर्लभ खनिज का खनन।

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक यहाँ करीब 1.2 करोड़ टन यूरेनियम निक्षेप हो सकता है।

वर्तमान में झारखंड के जादूगोड़ा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश (तुम्मालपल्ले) में भी यूरेनियम का खनन चल रहा है।

दुनिया में यूरेनियम के सबसे बड़े उत्पादक कजाकिस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया हैं, जबकि यह खनिज नाइजर, रूस, नामीबिया, उज्बेकिस्तान, अमेरिका और यूक्रेन में भी पाया गया है।

यूरेनियम का उपयोग मुख्य रूप से बिजली पैदा करने और परमाणु ऊर्जा, दवाओं, रक्षा उपकरण और फोटोग्राफी के लिए भी किया जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!