राइट टू ट्रूथ दिवस 2022
प्रत्येक वर्ष, 24 मार्च को, सकल मानव अधिकारों के उल्लंघन और पीड़ितों की गरिमा के लिए सत्य का अधिकार के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Right to the Truth ) मनाया जाता है।
- इसे ” सत्य का अधिकार दिवस” (Right to the Truth) भी कहा जाता है।
- यह वार्षिक आयोजन मोनसिग्नोर ऑस्कर अर्नुल्फो रोमेरो (Monsignor Óscar Arnulfo Romero) की स्मृति को श्रद्धांजलि देता है, जिनकी 24 मार्च 1980 को हत्या कर दी गई थी।
- मॉन्सिग्नर रोमेरो अल सल्वाडोर में सबसे कमजोर व्यक्तियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे।
- 21 दिसंबर 2010 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 मार्च को सकल मानव अधिकारों के उल्लंघन और पीड़ितों की गरिमा से जुड़े सत्य के अधिकार के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH