रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट- क्या हैं क्रिकेट के नियम?

File image, Wikimedia commons

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League: IPL) के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच के दौरान रिटायर (retiring out) होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

  • अश्विन ने 23 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और राजस्थान की पारी को मुश्किल दौर से उबारा। हालाँकि अंतिम 19वें ओवर के दौरान, अश्विन ने खुद को रिटायर्ड आउट (retiring out) घोषित कर फील्ड से चले गए। इसके बाद रियान पराग क्रीज पर शिमरॉन हेटमायर का साथ देने आए।
  • वर्ष 2008 में शुरू हुए IPL टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ था, लेकिन अश्विन ने एक ट्रेंडसेटर होने के नाते बड़ा फैसला किया ताकि पराग आकर पारी के अंत में गेंदबाजों पर हमला कर सकें। अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 साल के इतिहास में “रिटायर आउट” होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

केवल तीन अन्य क्रिकेटर

  • जहाँ तक विश्व क्रिकेट की बात है तो अश्विन से पहले, केवल तीन अन्य क्रिकेटरों, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, भूटान के सोनम तोबगे और बांग्लादेश के सुनजमुल इस्लाम ने खुद को रिटायर्ड आउट का विकल्प चुना था।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, एक बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर हो सकता/सकती है। बशर्ते जब बॉल डेड हो। यानी खेल न चल रहा हो। “डेड बॉल” एक तकनीकी शब्द है जिसका अर्थ मैच के दौरान वह समय है जब दोनों टीमें नहीं खेल रही हैं।

क्या हैं ICC के नियम?

  • ICC के क्रिकेट नियम 25.4.1 के अनुसार: बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर हो सकता/सकती है। बशर्ते जब बॉल डेड हो। यानी खेल न चल रहा हो।
  • ICC के क्रिकेट नियम 25.4.2 के अनुसार: अगर एक बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते मैदान से बाहर जाता है, तो वह अपनी पारी दोबारा शुरू करने का अधिकारी है। अगर ऐसा कोई कारण नहीं होता है तो बल्लेबाज को रिटायर्ड- नॉट आउट माना जाएगा।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!