यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ लॉन्च किया गया
रूस के हमले के पश्चात यूक्रेन में फंसे भारतीयों, विशेषकर छात्रों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ आरम्भ किया है।
- केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने यूक्रेन से स्वदेश लौटे भारतीयों के पहले जत्थे का स्वागत किया। इन भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान एआईसी 1944 26 फ़रवरी को 7.50 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।
- इस विमान ने दोपहर रोमानिया के बुखारेस्ट के हेनरी कोंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में 219 यात्रियों को स्वदेश लाया गया, जिनमें ज्यादातर भारतीय छात्र थे।
- उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और यूक्रेन में भारतीय दूतावास अभी भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लाभ के लिए एडवाइजरी जारी कर रहे हैं।
- बचाव अभियान पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से बड़े पैमाने पर सक्रिय किया जा रहा है। इन देशों में यूक्रेन के साथ सीमा पर शिविर लगाए गए हैं।