मोहिंदर के. मिधा-UK काउंसिल की पहली दलित महिला मेयर

भारतीय मूल की राजनेता पार्षद मोहिंदर के मिधा ( Mohinder K Midha) को पश्चिम लंदन में ईलिंग काउंसिल ( Ealing Council) का मेयर चुना गया है। वह दलित समुदाय से स्थानीय लंदन काउंसिल की पहली महिला मेयर बन गई हैं।

  • ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी से मिधा को परिषद की बैठक में 2022-23 के कार्यकाल के लिए मेयर चुना गया।
  • ब्रिटिश दलित समुदाय द्वारा उनके चयन को गर्व के क्षण के रूप में मनाया जा रहा है।
  • फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बौद्ध ऑर्गनाइजेशन (FABO) यूके के अध्यक्ष संतोष दास के अनुसार ब्रिटेन में पहली बार दलित महिला मेयर का चुना जाना गर्व का क्षण है।
  • मिधा इससे पहले परिषद के उप महापौर के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!