युक्सिसॉरस कोप्चिकी-कवचवाला डायनासोर की नई प्रजाति

Yuxisaurus kopchicki. Image credit: Yu Chen.

प्रारंभिक जुरासिक युग के दौरान रहने वाले थायरोफोरान डायनासोर (thyreophoran dinosaur ) की एक नई प्रजाति को चीन में खोजे गए कपाल और संबंधित पोस्टक्रैनियल तत्वों के साथ आंशिक कंकाल से पहचाना गया है।

  • नयी-पहचानी गयी डायनासोर की यह प्रजाति 192 से 174 मिलियन वर्ष पहले प्रारंभिक जुरासिक युग के दौरान हमारे ग्रह पृथ्वी पर विचरण करती थीं।
  • इस नई प्रजाति को युक्सिसॉरस कोप्चिकी (Yuxisaurus kopchicki) नाम दिया गया है।
  • यह एक प्रकार का थायरोफोरान था यानि बख्तरबंद डायनासोर का एक समूह जिसमें स्टेगोसॉरस और एंकिलोसॉरस शामिल हैं।
  • इसके जीवाश्म अवशेष – जिनमें एक आंशिक कंकाल जिसमें खोपड़ी, अक्षीय, अंग और कवच तत्व शामिल हैं – चीन के युन्नान प्रांत में फेंगजियाहे फॉर्मेशन से बरामद किए गए थे।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!