म्यांमार/मलेशिया-भारत-सिंगापुर ट्रांजिट (MIST) सबमरीन केबल सिस्टम

Image credit: NEC

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ( Expert Appraisal Committee ) ने 8,100 किलोमीटर लंबी म्यांमार/मलेशिया-भारत-सिंगापुर ट्रांजिट (Myanmar/Malaysia-India-Singapore Transit: MIST) सबमरीन केबल सिस्टम के लिए तटीय नियामक क्षेत्र (Coastal Regulatory Zone: CRZ) मंजूरी की सिफारिश की है।

8,100 किलोमीटर लंबी MIST सबमरीन केबल सिस्टम भारत में मुंबई और चेन्नई को जोड़ेगी।

MIST एक अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल संचार नेटवर्क है।

केबल भारत को म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर जैसे अन्य एशियाई देशों से जोड़ने के लिए समुद्र के नीचे से गुजरेगी।

MIST केबल सिस्टम एशिया में सुरक्षित, विश्वसनीय, मजबूत और किफायती दूरसंचार सुविधाएं प्रदान करेगा। मुख्य ट्रंक मार्ग तुआस (सिंगापुर) से मुंबई (भारत) तक है।

MIST केबल सिस्टम में 12 फाइबर जोड़े होंगे हैं, जिसमें 216Tbps से अधिक सिस्टम क्षमता होती है। MIST केबल सिस्टम की कुल प्रारंभिक लागत लगभग US$400 मिलियन है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!