मोस्कवा पोत और नेप्च्यून मिसाइल
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के काला सागर बेड़े (Black Sea Fleet) का प्रमुख पोत मोस्कवा (Moskva), जो 13 अप्रैल को एक विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया था, डूब गया है।
- यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि उनकी सेना ने नेप्च्यून मिसाइलों (Neptune missiles) से पोत पर हमला किया था।
मोस्कवा (Moskva)
- 510-क्रू वाला मोस्कवा मिसाइल क्रूजर रूस की सैन्य शक्ति का प्रतीक था। 12,490 टन वजनी यह पोत द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से डूबने वाला सबसे बड़ा रूसी युद्धपोत है।
- मूल रूप से सोवियत युग में निर्मित, Moskva ने 1980 के दशक की शुरुआत में सेवा में शामिल हुआ था ।
नेप्च्यून एंटी-शिप क्रूज मिसाइल
- यूक्रेन के ओडेसा ओब्लास्ट के गवर्नर ने घोषणा की कि क्रूजर मोस्कवा को स्वदेशी रूप से विकसित दो नेप्च्यून एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों (Neptune missiles) से मारा गया था।
- नेप्च्यून क्रूज मिसाइल एक यूक्रेनी निर्मित एंटी-शिप मिसाइल है, जिसे किनारे से जहाज तक दागा जाता है।
- रूसी बेड़े से टकराने वाली नेप्च्यून क्रूज मिसाइल को यूक्रेन द्वारा विकसित किया गया था और अगस्त 2020 में सेवा में प्रवेश किया।
- RK-360MT नेप्च्यून मोबाइल एंटी-शिप क्रूज मिसाइल है जो 300 किमी की सीमा के भीतर लक्ष्य को नष्ट करने में सक्षम है।
काला सागर (Black Sea)
- काला सागर (Black Sea) बोस्फोरस ( Bosphorus) के माध्यम से मरमरा सागर (Sea of Marmara) से और फिर डार्डानेल्स (Dardanelles) के माध्यम से एजियन (Aegean) से जुड़ता है।
- यह पारंपरिक रूप से यूरोप के लिए रूस का गर्म पानी का प्रवेश द्वार रहा है।
- काला सागर उत्तर और उत्तर पश्चिम में यूक्रेन, पूर्व में रूस और जॉर्जिया, दक्षिण में तुर्की और पश्चिम में बुल्गारिया और रोमानिया से घिरा है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)