मेघालय सरकार की MeghEA ने जीता संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार

File image

मेघालय सरकार के योजना विभाग की “e-Proposal System की पहल ने संयुक्त राष्ट्र का “सूचना समाज पर विश्व शिखर सम्मेलन फोरम पुरस्कार 2022 (World Summit on the Information Society (WSIS) Forum Prizes 2022) जीता है ।

  • “e-Proposal प्रणाली”, मेघालय एंटरप्राइज आर्किटेक्चर (MeghEA) का हिस्सा है। सरकारी विभागों में फाइलों का 75 फीसदी फिजिकल वर्क खत्म हो जाता है।
  • मेघालय को संयुक्त राष्ट्र द्वारा “विकास के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में सरकारों और सभी हितधारकों की भूमिका” की श्रेणी में एक चैंपियन परियोजना के रूप में ऑस्ट्रेलिया, चीन और अर्जेंटीना और तंजानिया की परियोजनाओं के साथ चुना गया है।

MeghEA

  • MeghEA 17 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया था।
  • MeghEA पहल 6 स्तंभों यानी शासन, मानव संसाधन, उद्यमिता, प्राथमिक क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण में वर्गीकृत है।
  • यह पहल वर्ष 2030 तक मेघालय को एक उच्च आय वाला राज्य बनाने की परिकल्पना करता है।
  • परियोजना का उद्देश्य डिजिटल प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग करने वाले लोगों के लिए सेवा वितरण और शासन में सुधार करना है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!