मेघालय के मौसिनराम में रिकॉर्ड 1003.6 मिमी बारिश
दुनिया का सबसे नम स्थान (world’s wettest place) मेघालय के मौसिनराम (Mawsynram) में 17 जून 2022 को सुबह साढ़े आठ बजे बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 1003.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जो जून में एक दिन में सबसे अधिक थी।
मासिनराम में 07 जून 1966 को एक दिन में 945.4 मिलीलीटर बारिश हुई थी, जो इससे पहले वहां हुई सबसे ज्यादा एक दिन में हुई बारिश थी।
पड़ोसी चेरापूंजी में 17 जून 2022 को 972 मिमी बारिश हुई। इससे पहले देश में एक दिन में इससे भी जबरदस्त बारिश 1563.3 मिलीलीटर चेरापूंजी में 16 जून 1995 में हुई थी। उससे एक दिन पहले 15 जून, 1995 को 930 मिमी बारिश हुई थी।
वर्ष 1901 में IMD द्वारा रिकॉर्ड रखना शुरू करने के बाद से चेरापूंजी में नौ बार जून में एक दिन 800 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
चेरापूंजी, जिसे स्थानीय लोग सोहरा के नाम से भी पुकारते हैं, वहां मौसिनराम की तुलना में 100 मिलीमीटर कम बारिश होती है। इस तरह यह दुनिया का दूसरा सबसे अधिक बारिश वाला गांव है।
मौसिनराम वर्तमान में भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है, जहां औसत वार्षिक वर्षा 11802.4 मिमी (1974-2022 की अवधि का औसत) है। चेरापूंजी में एक वर्ष में 11359.4 मिमी वर्षा होती है (1971-2020 की अवधि का औसत)।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)