मुक्ति-मातृका कार्यक्रम

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह यूनेस्‍को द्वारा दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किए जाने के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय द्वारा 6 मई को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में आयोजित मुक्ति-मातृका कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

मुक्ति-मातृका कार्यक्रम में प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती डोना गांगुली और उनकी मंडली ‘दीक्षा मंजरी’ द्वारा एक नृत्य प्रस्‍तुत किया गया। साथ ही प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी, सुरेन्‍द्र-सौम्यजीत ने गायन पेश किया।

दिसंबर 2021 में दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप शामिल किया था।

दुर्गा पूजा के शामिल होने से भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की संख्या 14 हो गई है। 2017 में कुंभ मेले, 2016 में नवरोज, 2015 में योग और अब दुर्गा पूजा को इसमें सम्मिलित किया गया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!