मिशन सागर IX

मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान श्रीलंका को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान करने के व्यापक उद्देश्य से आईएनएस घड़ियाल (INS Gharial) मिशन सागर IX (Mission SAGAR IX) के अंतर्गत दिनांक 29 अप्रैल 2022 को कोलंबो पहुंचा और 107 प्रकार की 760 किलोग्राम से अधिक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाएं वितरित कीं।

  • यह शिपमेंट श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री, चन्ना जयसुमना द्वारा प्राप्त किया गया और इसकी आपूर्ति पेराडेनिया अस्पताल के विश्वविद्यालय को की गयी।
  • भारत सरकार के सागर (SAGAR) दृष्टिकोण- सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फ़ॉर ऑल इन द रीजन- के अनुरूप भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में मित्रवत समुद्री देशों की सहायता के लिए ‘मिशन सागर’ नाम से अनेक तैनाती करती है।
  • मई 2020 से भारतीय नौसेना ने ऐसे आठ मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिसमें 18 मित्र देशों में दस जहाजों की तैनाती की गई है।
  • पड़ोसियों को अधिक मात्रा में मानवीय सहायता देने के दृढ़ इरादे से भारतीय नौसेना के जहाजों तथा तटवर्ती संगठनों के कर्मियों ने विदेशों में अपने मित्रों को सहायता प्रदान करने के लिए करीब दस लाख मानव-घंटे खर्च किए हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!