महाशिवरात्रि पर 11 लाख से अधिक दीये जलाकर उज्जैन गिनीज बुक में शामिल

मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन ने 1 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर एक साथ 11 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया ।

  • नवंबर 2021 में अयोध्या में 9 लाख 41 हजार दीप प्रज्ज्वलित करने का रिकॉर्ड बनाया गया था।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षिप्रा नदी के रामघाट पर 15 दीये जलाकर ‘शिव ज्योति अर्पणम’ उत्सव का उद्घाटन किया।
  • यह आयोजन ” शून्य अपशिष्ट फॉर्मेट” में किया गया। दीयों की मिट्टी का उपयोग मूर्तियों को तैयार करने के लिए किया जाएगा, जबकि दीयों में बचा हुआ तेल गौशालाओं को अर्पित किया जाएगा।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!