महान टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर ने अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस को अलविदा कहा

टेनिस जगत के महान खिलाडियों में से एक रोजर फेडरर ने 23 सितंबर को पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना अंतिम पेशेवर मैच इंग्लैंड में लेवर कप (Laver Cup) की युगल प्रतिस्पर्धा में खेला। इस मैच में रोजर फेडरर ने राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाई।

हालांकि उन्हें अपने इस अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा। लंदन में O2 एरिना में आयोजित मैच में फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी से पराजय का सामना करना पड़ा।

25 साल लंबे प्रोफ़ेशनल करियर में यह रोजर फ़ेडरर का सिंगल्स और डबल्स मिलाकर का कुल 1750वां मैच था।

एक पेशेवर टेनिस से रिटायर्ड होने के बाद अंतिम बार कोर्ट से बाहर निकलने के बाद 41 वर्षीय फेडरर को एक लंबा ओवेशन मिला। टेनिस की दुनिया के साथ साथ खेलों की दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने रोजर फेडरर अश्रुपूर्ण आंखों से अलविदा कहा।

20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले फेडरर टेनिस इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

रोजर फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। फेडरर ने जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था। उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।

2021 में फ्रेंच ओपन में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंबलडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही उन्हें कोर्ट पर खेलते नहीं देखा गया है।

error: Content is protected !!