भारत-बांग्लादेश के बीच मिताली, मैत्री और बंधन ट्रेन सेवाएं आरम्भ

भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवाएं 26 मई को फिर से शुरू हो गयीं हैं। 28 मार्च, 2020 को कोविड महामारी की शुरुआत के कारण इन ट्रेन सेवाओं को रोक दी गयीं थीं। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन ट्रेन सेवाएं आरम्भ हो गयी हैं।

  • बंधन एक्सप्रेस कोलकाता से खुलना के लिए रवाना हुई और मैत्री एक्सप्रेस ने ढाका और कोलकाता की बीच अपनी यात्रा शुरू की।
  • दूसरी ओर भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजोन ने 1 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
  • ढाका-जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस बांग्लादेश-भारत की तीसरी यात्री ट्रेन सेवा है। यह ट्रेन चिल्हाटी -हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उपयोग करेगी और भारत के पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक चलेगी, जो 513 किमी की दूरी तय करेगी।
  • मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से और ढाका छावनी से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।
  • हल्दीबाड़ी- चिल्हाटी (Haldibari – Chilhati) की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। ये दोनों रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच पुराने ब्रॉड गेज रेलवे मार्ग पर बने हुए थे। इस रूट पर वर्ष 1965 तक ब्रॉडगेज रेल चलती थी। लेकिन 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाने के कारण यह रेल मार्ग बंद हो गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक पांच रेल संपर्क बहाल किए जा चुके हैं। इनमें पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), गेदे (भारत)-दर्शना (बांग्लादेश), सिंहाबाद (भारत)-रोहनपुर (बांग्लादेश), राधिकापुर (भारत)-बिरोल (बांग्लादेश) और हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी लिंक शामिल हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!