भारत ‘फर्स्ट मूवर्स गठबंधन’ में शामिल हो गया है
भारत फर्स्ट मूवर्स गठबंधन (First Movers Coalition) में शामिल हो गया है। फर्स्ट मूवर्स गठबंधन वैश्विक उत्सर्जन के 30 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार भारी उद्योग और लंबी दूरी के परिवहन क्षेत्रों को डीकार्बोनाइज़ करने के उद्देश्य से शुरू की गयी एक वैश्विक पहल है।
- सबसे कार्बन-सघन क्षेत्रों को स्वच्छ करने के लिए एक प्रमुख सार्वजनिक-निजी साझेदारी के रूप में इस पहल की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और विश्व आर्थिक मंच ने COP26 में की थी।
- भारत के अलावा, डेनमार्क, इटली, जापान, नॉर्वे, सिंगापुर, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम भी नीतिगत उपायों और निजी क्षेत्र की व्यस्तताओं के माध्यम से स्वच्छ प्रौद्योगिकियों के लिए शुरुआती बाजार बनाने के लिए सरकारी भागीदारों के रूप में अमेरिका के नेतृत्व वाली इस पहल में शामिल हो गए हैं।
- जापान और स्वीडन के साथ भारत भी इस गठबंधन के संचालन बोर्ड में शामिल हो गया है।
- इस पहल के तहत विश्व आर्थिक मंच, जलवायु के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी और 50 से अधिक वैश्विक व्यवसायों के साथ नवीन हरित प्रौद्योगिकियों में निवेश करने के लिए साझेदारी कर रहा है।
- इन वित्तीय प्रतिबद्धताओं से यह सुनिश्चित होगा कि वर्ष 2030 तक नई प्रौद्योगिकियां उपलब्ध हों और वर्ष 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन (net-zero emissions) प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दें।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)