भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार जीता थॉमस कप
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) जीतकर इतिहास रचा। भारतीय टीम ने 15 मई को बैंकॉक में 14 बार के चैंपियंस इंडोनेशिया को पराजित कर पहली बार ख़िताब जीता। एक वीरतापूर्ण प्रयास में, भारत ने प्रतिष्ठित थॉमस कप चैंपियनशिप के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया।
- भारत की ओर से विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की विश्व की आठवें नंबर की युगल जोड़ी ने यादगार प्रदर्शन किया और पहले तीन मैचों में ही टाई जीत ली।
- यह भारत का पहला मेडल है और वह भी इस टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल।
- खेल मंत्री ने इस अद्वितीय उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए टीम को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
- थॉमस कप, जिसे कभी-कभी विश्व पुरुष टीम चैंपियनशिप कहा जाता है, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता है।
- वर्ष 1948-1949 में आयोजित पहले टूर्नामेंट के बाद से हर तीन साल में आयोजित होने वाला टूर्नामेंट वर्ष 1982 से हर दो साल में आयोजित की जाती है।
- अगला थॉमस (पुरुष चैंपियनशिप) और उबेर कप (महिला चैंपियनशिप) फाइनल 2024 में चीन के चेंगदू में खेला जाएगा।
GS TIMES UPSC PRELIMS & MAINS CURRENT AFFAIRS BASED BASICS DAILY ONLINE TEST CLICK HERE
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR STATE CIVIL SERVICES