भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रम पहल (IHCI) ने संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता

भारत ने उच्च रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) के खिलाफ किए गए प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और मान्यता प्राप्त की है। देश ने अपने “भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल/इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव (India Hypertension Control Initiative: IHCI)” के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है।

यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बड़े पैमाने पर उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए की गई पहल है।

IHCI को भारत की मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली के भीतर अपने असाधारण कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), राज्य सरकारों व विश्व स्वास्थ्य संगठन-भारत की एक सहयोगी पहल के रूप में IHCI ने 21 सितंबर, 2022 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में ‘2022 यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पर डब्ल्यूएचओ स्पेशल प्रोग्राम पुरस्कार’ (2022 UN Interagency Task Force and WHO Special Programme on Primary Health Care Award) जीता है।

यह पुरस्कार (i) गैर-संक्रमणकारी रोगों (NCD) को रोकने व नियंत्रित करने और (ii) एकीकृत जन-केंद्रित प्राथमिक देखभाल प्रदान करने के क्षेत्र में भारत की उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और कार्रवाई को मान्यता देता है।

इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव (IHCI)

IHCI, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मौजूदा स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली, उच्च रक्तचाप नियंत्रण हस्तक्षेपों का लाभ उठाने व इसे सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य देखभाल के साथ जनसंख्या-आधारित परीक्षण पहल के बीच संबंधों में सुधार करने में सक्षम रहा है।

इस पहल की शुरुआत 2017 में की गई थी और 23 राज्यों के 130 से अधिक जिलों को इसके दायरे में लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया गया।

इस पहल के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्र (HWCs) सहित सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में उच्च रक्तचाप के 34 लाख से अधिक रोगी अपना उपचार करवा रहे हैं।

IHCI, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का पूरक है।

error: Content is protected !!