भारत-अमेरिका चौथी ‘2+2’ वार्ता (‘2+2’ dialogue)

India-US 2+2 Ministerial Dialogue, in Washington on April 11, 2022

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच चौथी ‘2+2’ वार्ता (‘2+2’ dialogue) 12 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में आयोजित की गयी। भारत और अमेरिका ने चौथी 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में क्षेत्रीय स्थिरता और कानून के शासन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने किया।
  • भारत के अंतरिक्ष विभाग और अमेरिका के रक्षा विभाग ने ‘स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस‘ समझौता पूरा कर लिया है। डिफेंस स्पेस और डिफेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डायलॉग्स पर भी समझौता हो गया है।

2+2 वार्ता

  • 2+2 वार्ता रणनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर भारत और उसके सहयोगियों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक का एक प्रारूप है।
  • एक 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता भागीदारों को तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश में एक मजबूत, अधिक एकीकृत रणनीतिक संबंध बनाने के लिए दोनों पक्षों के राजनीतिक कारकों को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे की रणनीतिक चिंताओं और संवेदनशीलता को बेहतर ढंग से समझने और उनकी सराहना करने में सक्षम बनाता है।
  • भारत के चार प्रमुख रणनीतिक साझेदारों के साथ 2+2 वार्ता हैं: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और रूस। रूस के अलावा अन्य तीन देश भी क्वाड में भारत के भागीदार हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रथम 2+2 वार्ता सितंबर 2021 में आयोजित किया गया था जब जयशंकर और सिंह ने नई दिल्ली में अपने समकक्षों मारिस पायने और पीटर डटन के साथ मुलाकात की थी।
  • भारत ने दिसंबर 2021 में रूस के साथ अपनी पहली 2+2 वार्ता की थी, जब रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने भारत का दौरा किया था।
  • 2+2 प्रारूप में पहली भारत-जापान वार्ता जयशंकर और सिंह और उनके जापानी समकक्षों के विदेश मंत्री मोतेगी तोशिमित्सु और रक्षा मंत्री कोनो तारो के बीच 30 नवंबर, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
  • भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता ट्रम्प प्रशासन के दौरान हुई थी, जब तत्कालीन विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ और तत्कालीन रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने सितंबर 2018 में नई दिल्ली में दिवंगत सुषमा स्वराज और तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी।
  • 2+2 वार्ता के दूसरे और तीसरे संस्करण क्रमशः 2019 और 2020 में वाशिंगटन डीसी और नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे।
  • भारत और अमेरिका ने वर्ष 2016 में लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (LEMOA) से शुरू होकर, पहले 2 + 2 वार्ता के बाद वर्ष 2018 में, संचार संगतता और सुरक्षा समझौते (Communications Compatibility and Security Agreement: COMCASA) और फिर 2020 में बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) के साथ गहरे सैन्य सहयोग के लिए “मूलभूत समझौते” की एक तिकड़ी (troika of “foundational pacts”) पर हस्ताक्षर किए हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!