भारत अब उभरते यूनिकॉर्न (Unicorn) वाले देशों में दूसरे स्थान पर

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार भारत अब उभरते यूनिकॉर्न (Unicorn) वाले देशों में दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत ने इस सूची में चीन को पीछे दिया है और अब इसमें केवल संयुक्त राज्य अमेरिका ही भारत से ऊपर यानी पहले स्थान पर है।

  • श्री गोयल के मुताबिक सबसे उभरते हुए यूनिकॉर्न वाले देशों में भारत अब दुनिया का नंबर 2 है, चीन से आगे है। उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारा मजबूत और अभिनव इको सिस्टम भारतीय स्टार्टअप को यूनिकॉर्न क्लब में उभरने में सक्षम बना रहा है।’
  • उनके मुताबिक भारत में 32 उभरते हुए यूनिकॉर्न कंपनियां बनी हैं, जबकि चीन में 27 यूनिकॉर्न कंपनियां बनी हैं।

किसे कहते हैं यूनिकॉर्न ?

  • यूनिकॉर्न उस स्टार्टअप कंपनी को कहते हैं, जिसकी वैल्यू एक अरब डॉलर से अधिक हो जाती है।
  • अर्थात जब एक प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी की वैल्यू एक बिलियन डॉलर की हो जाती है या फिर उससे भी ज्यादा तो उसे यूनिकॉर्न कहा जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!